Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

New hindi kahaniya, chiku bana chor, chor ki kahani, new kahaniya, bachoo ki kahaniya, hindi kahaniya

    New hindi kahaniya * चिकु बना चोर * एक बार राजू , मिन्की और चिकु तीनो गांव मे अपने घर के पास के बरगद के पेड के नीचे खेल रहे थे ।। वो अपने खेल मे मस्त थे ।। तभी उन्होंने देखा कि वहीं से कुछ लाेग भागते - भागते आ रहे है और वो सभी एक चोर का पीछा कर रहे है | तभी राजू इस चोर को पकड़ लेता है और उसकी धुलाई कर देता है लेकिन चोर पीटने के बाद सभी को चकमा देकर वहां से भाग जाता है।। चोर जंगल मे जा कर अपनी खुफिया जगह पर छिप जाता है ।। अब चोर सोचने लगता है की जब तक राजू और उसके दोस्त है तब तक तो मे रामपुर गाँव मे चोरी नहीं कर  पाऊंगा ।।  वो राजू से बदला लेना चाहता था ।उसने एक योजना बनायी और वो एक अमीर  सेठ बन कर रामपुर गाँव मे जाता है ।। सभी उसे देखकर चौंक जातेे है की इतना अमीर सेठ हमारे गाँव मे रहने आया है ।। राजू और उसके दोस्त भी ये ही सोचते है काश हम भी इसके जैसे ही अमीर होते ।। एक दिन राजू , मिन्की और चिकु तीनो खेल रहे थे ।। तो वो चोर जो एक अमीर सेठ बना हुआ था ।। वहां आ जाता है  और वो सबको खेलता देख चिकु की तारीफ करता है की वो सबसे अच्छा खेल रहा है जबकि चिकु सबसे खराब खेल रहा था ।। वो चिकु को

New hindi kahani, चुड़ैल की खीर, chudail ki kheer, kids story, hindi kahaniya, bachoo ki kahani, short story

                  New hindi kahani :-                      * चुड़ैल की खीर * एक बार रामपुर गाँव मे एक त्यौहार मनाया जा रहा था ।। उस त्योहार पर सभी एक दूसरे को खीर खिलाते थे ।। ये त्यौहार रामपुर गांव के लाेग बड़े चाव से मनाते थे ।। एक बार एक चुड़ैल ने भी इंसानी रूप लेकर  इस त्यौहार मे हिस्सा लिया ।। उसने सभी की खीर चखी और उसे खीर खाकर बहुत अच्छा लगा ।। अगले ही दिन वो फिर से खीर खाने गांव मे पहुँची लेकिन अगले दिन तक त्यौहार खत्म हो चुका था ।। चुड़ैल को खीर नहीं मिली ।। लेकिन अब चुड़ैल को   खीर खानी थी । क्युंकी चुड़ैल को खीर बहुत अच्छी लगी थी ।। अब चुड़ैल रात मे सभी के घर जाती और जहां भी उसे खीर बनी मिलती वो उस घर के लोगो को डरा कर खीर को उठा ले जाती ।। कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहा ।। गांव के लाेग बहुत डर गए थे और उन्होंने डर के मारे खीर बनाना ही बंद कर दिया था ।। अब चुड़ैल को खीर खाने को नहीं मिल रही थी तो अब वो गांव वाले से ग़ुस्सा हो गयी और उन्हें रात के समय तंग करने लगी और जो भी रात को बाहर जाता वो उसे ही डरा कर भगा देती थी ।। गांव वाले चुड़ैल की वजह से बहुत डरे हुए थे ।। अब

New hindi kahani, Rani ka bhoot, rani bani chudail, kids story, hindi kahaniya

                    New hindi kahani :-                                                        *  रानी का भूत * एक बार की बात है रामपुर गांव के राजा बहुत दुखीः थे । क्युंकी उनकी रानी की कोई सतांन नहीं थी ।। राजा अपनी रानी से बहुत प्रेम करते थे लेकिन बच्चा न दे पाने की वजह से रानी के लिए उनका प्यार कम हो रहा था ।। इसी बीच राजा ने अपने राज्ये का वारिस पाने की चाहत मे दूसरी शादी कर ली ।। राजा के दूसरी शादी करने से राजा की पहली रानी बहुत दुखीः हुई और ग़ुस्सा होकर राजमहल से निकल कर चली गयी ।। राजा भी उसके पीछे - पीछे रानी को मनाने के लिए निकल पड़ा ।। तभी राजा ने देखा कि रानी गांव के बाहर जंगल मे एक कुँए के पास खड़ी है राजा उसके पास पहुंचने ही वाला था की रानी ने कुँवे मे छलाँग लगा दी और वहीं डुब कर मर गयी ।। राजा ये देख बहुत दुखीः हुआ और उसने उस कुए को बंद करवा दिया ।। समय बीतता गया ।। उस कुँवे के पास कोई नहीं जाता था ।। एक दिन राजू रात मे जंगल मे कहीं भटक गया था और उसे बहुत प्यास लगी थी तो वो पानी ढूँढ़ते हुए उसी कुँवे के पास जा पहुंचा जहां रानी ने आत्महत्या की थी ।। लेकिन वो कु

Khooni bhediya, खूनी भेड़िया, New hindi kahani, hindi kahaniya, new kids story, new story, hindi kahaniya, हिंदी कहानियां ,short story

     New hindi kahaniya :-                                          * खुनी भेडिया * एक बार की बात है ।। रामपुर गांव  के बच्चो मे  ख़ुशी का माहौल था ।। क्युंकी गर्मियो की छुट्टिया सुरु हो गयी थी ।। सभी बच्चे ख़ुशी खुशी अपने रिस्तेदारो के घर बस मे घूमने जा रहे थे ।। वहीं राजू और उसके दोस्त भी स्कुल की छुट्टिया सुरु होने से  बहुत खुश थे और वो सभी भी कही घूमने जाने की सोच रहे थे ।। वो सभी मिन्की की  नानी के  घर जाने का प्लान बनाते है और वो अगली ही सुबह मिन्की की नानी के घर क लिए निकल पड़ते है ।।  मिन्की की नानी के घर का रास्ता जंगल से होकर गुजरता था और रामपुर के गांव के पास का जंगल बहुत ही खतरनाक था ।। वहां बहुत से खतरनाक जानवर भी थे ।। जो किसी को भी पलक झपकते ही खा सकते थे ।। राजू और मिन्की के साथ चीकु भी घूमने आता है लेकिन वो काफी डरा हुआ होता है क्योंकि जंगल से खतरनाक जानवरो की आवाजे आ रही थी।।  वो तीनो जंगल मे कुछ दूर ही गए थे की चीकु को झाड़ियो मे एक लाल  आंखों वाला जानवर दिखयी देता है।। जो होता है एक खुनी भेडिया ।। वो अचानक से कुद कर उनके सामने आ जाता है ।। वो सभी

Hindi kahaniya, rahasyemyi danav , kids story, रहस्यमई दानव

                Hindi kahaniya :-                                                *  रहस्यमयी दानव * एक बार रामपुर गाँव मे सुबह - सुबह चारो तरफ अफरा -तफरी का माहोल था।।  राजू भी ये अफरा - तफरी देख कर अपने घर से बाहर निकला।।  उसने मोहन काका से पूछा की सुबह - सुबह ये अफरा तफरी क्यों मची हुई है।।  तो मोहन काका ने  राजू को बताया की खेतो मे बहुत से बड़े दानवो और बहुत से जानवरो के पैरो के निशान देखे गए है ।। जिससे कई खेतो की फसल बरबाद हो चुकी थी।।  सभी गांव वाले इसे देख कर डर गए है।। इसलिये गांव मे चारो तरफ अफरा तफरी मची हुई है।।  राजू ये सुन कर हैरान हो जाता है।। राजु , मिन्की और अपने दोस्तों को साथ लेकर खेतो की तरफ जाता है और उसे भी वह बड़े - बड़े पैरो के निशान दिखयी देते है।।  उन पैरों की वजह से सारी फसल बर्बाद हो गयी थी।। राजू ये देख कर हैरान हो जाता है।।  थोड़ी देर बाद राजू को राजा के महल से बुलवा आता है।।  राजू अपने दोस्तों के साथ राजा के पास पहुंचते है।। राजा इस गंभीर समस्या का हल राजू को निकलने के लिए कहते है।। वो राजू से कहते है कि अगर ऐसा ही चलता रहा यो सारी फसल बरबाद हो ज

Hindi kahaniya , hindi story, हिंदी कहानियां, jagu pahlwan , जग्गू पहलवान

Hindi kahaniya :-                          *  जग्गु पहलवान * एक बार  रामपुर गांव मे राजा  नें ऐलान करवाया की गॉव  मे कुस्ती के खेल का आयोजन किया जायेगा ।। ये ऐलान सुन कर रामपुर गाव मे चारो तरफ ख़ुशी का माहोल था ।। क्युंकी रामपुर गॉव के लोगो को कुस्ती का खेल बहुत पसंद था ।। रामपुर गाव मे कुस्ती के खेल का आयोजन किया जा रहा था ।। दूर- दूर से पहलवान कुस्ती  के खेल मे भाग लेने के लिए रामपुर गाव पहुँच रहे थे।। वहां जहानपुर गांव का जग्गु पहलवान भी कुस्ती के खेल मे भाग लेने के लिए रामपुर गांव पहुंच गया था ।। वो आस - पास के इलाके का सबसे तगड़ा पहलवान था ।। लेकिन उसके बारे मे ये अफवा फ़ैल रही थी कि वो हमेशा बईमानी से जीतता है ।। लेकिन आज तक कोई भी ये बात साबित नहीं कर पाया था ।। आंखिर वो दिन आया जब कुस्ती का खेल आरम्भ होना था ।। दूर - दूर के गांव से भी बहुत से लाेग कुस्ती का खेल देखने रामपुर गांव पहुंचे थे ।। राजू और उसके दोस्तों भी महराज के साथ ही कुश्ती का खेल देखने आये ।। राजू भी कुश्ती मे भाग लेने वाला था ।। खेल शुरु हुआ  पहला मुकाबला ही जहानपुर गांव के जग्गु पहलवान और सीतापुर गाँ

Hindi kahaniya, हिंदी कहानियां , new hindi story, bacho ki kahaniya, kids story, cow thief, गाय चोर

Hindi kahaniya : -                                *  गाय चोर * एक बार रामपुर गाँव मे गायों की चोरी सुरु हो गई।।  रोज़ एक गाये चोरी हो रही थी।।  वहीं राजू और उसके दोस्त अपने खेल मे मस्त थे कि अचानक शामू काका वहां से मुँह लटकाये जा रहे थे।।  राजू ने जब उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया की मेरी 2 गाये चोरी हो गयी है और गॉव के बहुत से लोगो की भी गए चोरी हो गयी है।। राजू महाराज के पास जाता है और उन्हें हो रही इन गायो की चोरी के बारे मे बताता है।।  राजा को पहले ही इन सब का पता होता है।। और वो राजू को बताते है कि वो भी इसी समस्या के समाधान मे लगे है की आखिर ये चोरी कर कोन रहा है।।  वो राजू को भी इस समस्या को सुलझाने को कहते है।।  राजू और उसके दोस्त अपने घर को लौट आते है।। वो गाँव वालो को इकट्ठा हो  कर पहरा देने के लिए कहते है।।  हर रोज़ 5 आदमियों को गॉव मे पहरा देना होगा और रात भर जग कर गायो की हो रही चोरी का पता लगाना होगा ।। तभी भीड़ से 5 आदमी निकल कर आते है और पहरा देने की बात कहते है।। रात को वो सभी पांचो पहारा देते है।।  लेकिन अगली सुबह फिर से रामू काका के घर गाये चोरी हो जा

भूखा मगरमच्छ , मगरमच्छ की हिंदी कहानी, हिंदी कहानियां , बच्चों की कहानियां

Hindi kahaniya :-                                                     * भुखा मगरमच्छ * एक बार रामपुर गाँव मे सूखे जैसे हालात पैदा हो गए ।। बारिसे कम हो गयी थी ।। जमींन मे पानी का स्तर भी बहुत निचे चला गया था ।। कुएँ सुख रहे थे ।। ऐसे मे रामपुर गाँव के राजा ने  फैसला लिया की ।। गाऊ मे कुवों का पानी सिर्फ पीने के लिए  इस्तमाल किया जाएग।। राजा ने आदेश दिया की  सभी लाेग अपने जानवरो को नदी किनारे नहलाने ले जाएंगे  और कपड़े आदि भी नदी किनारे ही धोने के लिए जाये ।। सभी गॉव वाले महाराज की आज्ञा मान कर नदी किनारे ही जाने लगे ।। कुछ दिनों तक सब कुछ अच्छा चलता रहा ।। राजू और उसके दोस्त भी नदी किनारे ही खेलने जाया करते थे ।। एक दिन जब सभी जानवर पानी मे नहा रहे थे तो तभी अचानक से सभी जानवर पानी से निकल कर भागने लगे सभी जानवरो के बहार आने के बाद शामू कुम्हार की 1 घोड़ी ग़ायब थी ।। वो बहुत परेशान हो गया ।। राजू हो हैरानी हुई की अचानक से सभी जानवर पानी से बाहर कैसे आ गए ।। वो पानी मे कुद जाता है और इस कारण का पता लगता है।। तभी उसे पानी मे एक मगरमछ तेजी से अपनी और आते दिखाई देता है ।। राजू

खून का प्यासा भूत, khoon ka payasa bhoot, हिन्दी कहानियां, bhoot ki kahani , bachoo ki kahaniya ,

Hindi kahaniya :-                                                                         *खून का प्यासा भूत* एक बार रामपुर गाँव मे ख़ौफ़ का माहौल था ।। जिसका कारण ये था की वहां के लोग बिना किसी बीमारी के मर रहे थे ।। रात को सभी अच्छे से सोते मगर सुबह किसी न किसी घर मे किसी की मौत को जाती ।। राजा के महल मे भी कुछ  सैनिकों की मौत हो चुकी थी।। पूरा गाँव दहशत मे था ।। ईधर राजू भी महारज के पास बैठा इस बारे मे सोच रहा था की ये सब हो कैसे रहा है।। अगली ही रात खेतो से लौट रहे रामू काका  पर हमला होता है ।। वो चीज बहुत भयानक थी जिसने रामू काका पर हमला किया था ।। वो रामू काका को मारने ही वाला होता है की तभी वह उनका बेटा  मोहन आ जाता है और वो चीज रामु काका को जिन्दा छोड़ कर भाग जाती है ।। रामू काका बहुत डर जाते है ।। मोहन अपने पिता रामु काका को  लेकर घर आ जाता है ।। वो सारी बाते राजू को बताता है ।। राजू सारी बात सुनने के बाद सीधा रामू काका के पास जाता है ।। वो रामू काका से उस चीज के बारे मे पूछता है जिसने उस पर हमला किया था ।। रामु काका डरे - डरे से बताते है की उसका मुँह काला था और लम्

जादूगर शाकाल , हिंदी कहानियां , बच्चों की कहानियां , cartoon story, kids story

                             *जादूगर शाकाल * एक बार रामपुर गाँव मे एक बहुत बड़ा मेला लगता है ।। उस मेले मे एक जादूगर भी आता है ।। सबसे पहले वो जादूगर राजा के पास जाता है और रामपुर गाँव मे अपना खेल दिखाने की इजाजत मांगता है ।। राजा उस जादूगर को खेल दिखने की इजाजत दे देते है।। अगले ही दिन वो मेले मे अपना तम्बू लगा कर खेल दिखाने लगता है।। राजू और उसके दोस्त भी जादूगर का खेल देखने जाते है।। उन्हें खेल बहुत अच्छा लगता है ।। वो खुश हो जाते है और जादूगर की खूब तारीफ करते है ।। आस - पास के गाँव से भी काफी लाेग जादूगर का खेल देखने आते है ।। जादूगर का खेल देख कर सभी खुश हो जाते है ।। एक दिन जादूगर खेल दिखा कर रात को आराम से सो रहा था कि अचानक वहां डाकू कालू पहुंच जाता है और जादूगर और उसके सारे सामान को उठा कर ले जाता है ।। अगले दिन सभी जादूगर का खेल देखने पहुचते है लेकिन जादूगर का तम्बू खाली देख कर सब मायूस हो जाते है ।। जादूगर का सामान तम्बू मे न देख कर  सबको लगता है की जादूगर वहां से चला गया है सब मायूस हो कर घर लौट जाते है ।।लेकिन राजू को शक़ होता है ।। वो मिन्की से कहता है कि जादूगर यहाँ

बच्चा चोर भूत , हिंदी कहानियां , बच्चे की कहानियां

                         ।।। बच्चा चोर भूत ।।। एक बार रामपुर गाँव मे एक भूत होने की अफवा फैली ।। चारो तरफ इसी बात की चर्चा थी क वो भूत दिन हो या रात किसी भी वक़्त हमला कर देता है ।। इस बात से गॉव के सभी लाेग डरे हुए थे ।।। राजू और उसके दोस्त भी इस बात से बहुत घबराये हुये थे ।। क्युंकी भूतो से डर तो भाई सभी को लगता है ।।। गॉव मे अगर किसी को कही बाहर जाना होता तो सभी झुण्ड बना कर जाते थे और रात होने से पहले ही सब अपने - अपने घरों मे घुस जाते थे ।। राजू और उसके दोस्तों का भी बहार खेलना बंद हो गया था ओर वो इससे बहुत ज्यदा परेशान थे ।। राजु और उसके दोस्तों ने इस भूत की इस पहेली को सुलझाने का फैसला किया ।। शाम के समय राजू और उसके दोस्त रात होने से पहले गॉव के बरगद के पेड  पर चढ़ कर बैठ गए ।। रात होने के थोड़ी देर बाद राजू और उसके दोस्तों ने एक काली परछाई देखी ।। उन्होंने देखा की कोई  काले कपड़े पहने गॉव की तरफ बढ़ रहा है।। राजू और उसके दोस्त डर जाते है ।। वो काले कपड़े पहने हुआ इंसान जब आगे निकल जाता है तो राजू और उसके दोस्त उसका पीछा करते है।। वो काले कपडे पहना इंसान एक घर मे घुस जाता है और

जादुई तलवार, हिन्दी कहानी, बच्चों की कहानियां

                                       ।।।।   जादुई तलवार।।।।   एक बार रामपुर गाँव के पास के जंगलो मे जंगल का राजा चुना जा रहा था ।। हथी ।। शेर ।। जिराफ।। लोमडी ।। भालु ।। बन्दर ।। सांप  सभी जानवर वहां राजा बनने के लिए अपना - अपना दावा ठोक रहे थे ।। लेकिन वहीं रामपुर गॉव मे एक बड़ा सांप राजू के दोस्त को गाँव से उठा कर जंगल मे अपने इलाके मे ले आया  और उसे वहीं कैद कर के रख लिया था ।। राजु को जब इस बारे मे पता चला तो वो बहुत घबरा गया . राजु , मिंकी को साथ  लेकर उससे ढूँढ़ता हुआ जंगल मे सांपो के इलाके मे जा पहुंचा उसने वंहा देखा की चीकू को एक साप ने पेड़ के पास बैठा रखा है और उसके पास ही एक डाली पर बैठा है ।। राजू झाड़ियो से छिपता हुआ चीकू के पास जाता है ।। चीकू राजू को देख खुश हो जाता है और उम्मीद भरी निगहों से उससे देखता है ।। ईधर जंगल मे राजा चुने जाने की प्रक्रिया चालु थी ।। आसमान से गिरने वाली हरे रंग की बिजली को जो भी जानवर सहन कर जाता वहीं जंगल का राजा कहलाता ।। लेकिन जो भी बिजली के निचे खड़ा होता वो बिजली गिरने से मरा जाता ।।। ईधर राजू भी वहां पहुंच गया और झाड़ियो की पीछे छिप कर

डाकू की कहानी , डाकू का आतंक , हिंदी कहानियां , बच्चों की कहानियां

                         * डाकू का आतंक * एक बार रामपुर गाँवो के पास के जंगलो मे एक डाकू रहता था ।। जिसका नाम कालू था ।। आस - पास के गाँवो मे उसके नाम की बहुत दहशत थी।।। यहाँ तक की रामपुर गॉव का राजा भी उससे घबराता था । क्योंकि वो अचानक अपने आदमियों के साथ हमला करता और लूट-मार करके  जंगल में कहां जाता किसी को नहीं पता था ।। उसके ठिकाने का पता आज तक कोई नहीं लगा पाया था।। यहाँ तक राजा के गुप्तचर सैनिक भी उसके ठिकाने को नहीं ढूंढ पाये थे ।।लेकिन रामपुर गाँव का एक युवा लड़का जिसका नाम राजू था ।।वो कालू के  आंतक को खत्म करना चाहता था ।। एक दिन कालू ने रामपुर गॉव पर अचनाक से हमला कर दिया और लूट - मार कर के जंगल की तरफ भाग निकला ।।राजु ने उसका पीछा किया । लेकिन कुछ दूर जाने क बाद कालू और उसके आदमी जंगल मे कही ग़ायब से हो गये।। वो राजू को कहीं नहीं मिले।।राजु लोट कर गाँव आ गया और उसने कालू को पकडने के लिए एक प्लान बनाया ।। उसने गाँव मे ये खबर फ़हलवा दी सारगढ़ गाँव का   एक बनिया एक गाड़ी मे बहुत सा सोना लेकर राजा के पास आ रहा है।। उड़ती - उड़ती यह खबर कालू डाकू के पास भी पहुंच गई ।। उसने बनिए

करोना बीमारी, करोना का कहर , हिंदी कहानियां , बच्चों की कहानियां

                                          *  करोना का कहर * कोरोना का कहर सारी दुनिया मे छाया हुआ है।।वंही रामपुर गॉव भी इस बीमारी से अछुता नहीं है।। वहां के आस - पास क गॉवो मे भी इस बीमारी का कहर जारी है।। ऐसे में रामपुर गॉव के राजू को भी रामपुर गाँव की चिन्ता हो रही थी ।। उसे चिंता थी कि कही ये बीमारी हमारे गाँव मे न फ़ैल जाए।।। क्योंकि गाँव मे बीमारी का पता लगाने वाले यंत्र नहीं  थे और न ही वहां के डॉक्टरों के पास करोना से लड़ने के लिए कोई दवाई थी और ना ही वहां के लोगों को सावधानियो का पता था ।। किसी को भी नहीं पता था कि कोरोना से बचने के लिए किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए ।। कोरोना बीमारी के फैलने के डर से गाँव के लोगो ने खेंतो मे भी काम करना  बंद कर दिया था।। रामपुर गाँव का राजा भी इस गंभीर समस्या से बहुत चिंतित था ।। खेतो मे फसल बर्बाद हो रही थी।। फिर एक दिन  राजू अपने राजा के पास उनके महल पहुंचा | तो राजा ने उसके सामने अपनी चिंता जाहिर की राजू भी इसी की चिंता मे राजा के पास गया था ।। राजू ने राजा को बताया कि उसने एक समाधान भी खोज लिया है।। राजु ने  राजा को सुझाव दिया कि

सांप की कहानी , एक खतरनाक सांप , हिंदी कहानियां , बच्चों की कहानियां

                                 * खतरनाक सांप * एक बार राजू और उसके दोस्त गॉव मे एक बरगद के पेड के नीचे बैठ हुऐ काफी बोर हो रहे थे ।। मिन्की ने राजू से कहा कि क्यों न हम  जंगल मे नदी किनारे घूमने चले ।। काफी दिन हो गये है हम सब जंगल मे भी  घूमने नहीं गए ।। राजू और उसके दोस्तों को मिन्की की सुझाव अच्छा लगा और उन्होंने जंगल मे नदी किनारे घूमने जाने के लिए तैयारी शुरु कर दी।। अगली सुबह राजू ,मिंकी और उसके दोस्त जंगल क लिए निकल पडे।।। वो जंगल मे सुंदर  नदी के किनारे रुके और वहीं पर अपने तम्बू लगा दिये।। इसके बाद वह जंगल की ओर  निकल गए और जंगल मे खूब मस्ती करने लगे ।। अचानक उन्हें नदी के पानी मे कुछ हलचल दिखाई दी।।राजु और उसके दोस्तों ने देखा की वंहा एक हरे रंग का बहुत बड़ा सांप पानी मे तैरता हुआ उनकी तरफ आ रहा है ।।वो सभी  इतना बड़ा सांप देखकर बहुत डर गए और जंगल की तरफ भाग गए ।। लकिन वो सांप भी उनके पीछे ही  जंगल की तरफ दौड़ने लगा ।। तभी राजु ने देखा की सांप उनके नजदीक आ रहा तो राजू भाग कर पेड़ पर चढ़ गया ।। ताकि सांप का ध्यान उसके दोस्तों से हट कर उसकी तरफ हो जाये और वह उनका पीछा छोड़