Skip to main content

New hindi kahani, चुड़ैल की खीर, chudail ki kheer, kids story, hindi kahaniya, bachoo ki kahani, short story

                 



New hindi kahani :-



                     * चुड़ैल की खीर *


एक बार रामपुर गाँव मे एक त्यौहार मनाया जा रहा था ।। उस त्योहार पर सभी एक दूसरे को खीर खिलाते थे ।। ये त्यौहार रामपुर गांव के लाेग बड़े चाव से मनाते थे ।। एक बार एक चुड़ैल ने भी इंसानी रूप लेकर  इस त्यौहार मे हिस्सा लिया ।। उसने सभी की खीर चखी और उसे खीर खाकर बहुत अच्छा लगा ।। अगले ही दिन वो फिर से खीर खाने गांव मे पहुँची लेकिन अगले दिन तक त्यौहार खत्म हो चुका था ।। चुड़ैल को खीर नहीं मिली ।। लेकिन अब चुड़ैल को   खीर खानी थी । क्युंकी चुड़ैल को खीर बहुत अच्छी लगी थी ।।

अब चुड़ैल रात मे सभी के घर जाती और जहां भी उसे खीर बनी मिलती वो उस घर के लोगो को डरा कर खीर को उठा ले जाती ।। कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहा ।। गांव के लाेग बहुत डर गए थे और उन्होंने डर के मारे खीर बनाना ही बंद कर दिया था ।। अब चुड़ैल को खीर खाने को नहीं मिल रही थी तो अब वो गांव वाले से ग़ुस्सा हो गयी और उन्हें रात के समय तंग करने लगी और जो भी रात को बाहर जाता वो उसे ही डरा कर भगा देती थी ।। गांव वाले चुड़ैल की वजह से बहुत डरे हुए थे ।।

अब उनका रात मे घर से बहार निकलना भी बंद हो चूका था ।। राजू को भी खीर बहुत पसंद थी ।। लेकिन अब उसकी माँ ने भी चुडैल के डर से  खीर बनाना बंद कर दिया था ।। राजू खीर खाये बिना नहीं रह सकता था ।। वो चुड़ैल को गांव से भागने की युक्ति सोचने लगा ।। उसने चुड़ैल से छुटकारा पाने की युक्ति सोच ली ।।ओर अब बस वो सही मोके का इंतजार करने लगा ।। अब चुड़ैल खीर न मिलने की वजह से आग बबूला हो चुकी थी और वो खीर के लिए किसी भी हद तक जा सकती थी और अब वो सबको डरने की बजाए उन्हें घायल करने लगी थी ।।

राजु को लगा ये ही सही मौका है चुड़ैल से छुटकारा पाने का  ।।  फिर एक रात राजू घर से बहार निकला और जंगल की तरफ जाने लगा ।। तभी चुड़ैल वहां आ जाती है और राजू को डराने लगती है और उसे मार डालने की बात  धमकी देती है ।। लकिन राजु ने युक्ति सोच रखी थी ।। राजू ने डरे से स्वर मे कहा की वो गांव मे खीर न बन्ने की वजह से बहुत परेशान है और जंगल की एक गुफा मे बहुत स्वादिस्ट खीर मिलती है ओर मे वहीं खीर खाने जा रहा हुँ ।। खीर का नाम सुनते ही चुड़ैल खुश हो जाती है और राजू को उसे भी अपने साथ ले जाने के लिए कहती है ।।

राजू उसे भी अपने साथ लेकर गुफा की और चल पडता है ।। गुफा के पास पहुंचने पर राजू चुड़ैल को कहता है कि तुम पहले अंदर जाओ ।। लेकिन चुड़ैल उसे पूछती है कि तुम अंदर क्यों नहीं जाते ।। तो राजू उसे कहता है कि इस गुफा मे एक दूसरी चुड़ैल रहती है जो तुमसे भी खतरनाक है और उसे भी खीर बहुत पसंद है और वो अपनी खीर नहीं देगी ।। चुड़ैल

ये बात सुन कर आग बबूला हो जाती है और राजू को कहती है कि मुझसे खतरनाक कोई चुड़ैल नहीं है ।। मै उस चुड़ैल को मार कर भगा दूंगी और सारी खीर खा जाऊँगी और उसके बाद तुझे भी खा जाऊँगी ।। वो राजू की बातो मे आ जाती है और गुफा के अंदर चली जाती है ।। तभी राजू जल्दी से  कुछ पत्थरो से उस गुफा को बाहर से बंद कर देता है और चुड़ैल उसके अंदर बंद हो कर रह जाती है ।।

उसके बद राजू गांव जा कर सभी गांव वालो को सारी कहानी सुनाता है ।। गांव वाले राजू की बात सुनकर खुश हो जाते है और राजू को  उसकी बहादुरी के लिए शाबाशी देतेे है ।। अब गांव मे सभी घरों मे खीर बन्ने लगती है और राजू भी अब अपनी माँ से रोज़ खीर बनवा का खाता है ।।

तो बच्चो राजू ने अपनी समझदारी से सभी गांव वालो को चुड़ैल से छुटकारा दिलाया ।। 

Comments

Popular posts from this blog

Khooni bhediya, खूनी भेड़िया, New hindi kahani, hindi kahaniya, new kids story, new story, hindi kahaniya, हिंदी कहानियां ,short story

     New hindi kahaniya :-                                          * खुनी भेडिया * एक बार की बात है ।। रामपुर गांव  के बच्चो मे  ख़ुशी का माहौल था ।। क्युंकी गर्मियो की छुट्टिया सुरु हो गयी थी ।। सभी बच्चे ख़ुशी खुशी अपने रिस्तेदारो के घर बस मे घूमने जा रहे थे ।। वहीं राजू और उसके दोस्त भी स्कुल की छुट्टिया सुरु होने से  बहुत खुश थे और वो सभी भी कही घूमने जाने की सोच रहे थे ।। वो सभी मिन्की की  नानी के  घर जाने का प्लान बनाते है और वो अगली ही सुबह मिन्की की नानी के घर क लिए निकल पड़ते है ।।  मिन्की की नानी के घर का रास्ता जंगल से होकर गुजरता था और रामपुर के गांव के पास का जंगल बहुत ही खतरनाक था ।। वहां बहुत से खतरनाक जानवर भी थे ।। जो किसी को भी पलक झपकते ही खा सकते थे ।। राजू और मिन्की के साथ चीकु भी घूमने आता है लेकिन वो काफी डरा हुआ होता है क्योंकि जंगल से खतरनाक जानवरो की आवाजे आ रही थी।।  वो तीनो जंगल मे कुछ दूर ही गए थे की चीकु को झाड़ियो मे एक लाल  आंखों वाला जानवर दिखयी देता है।। जो होता है एक खुनी भेडिया ।। वो अचानक से कुद कर उनके सामने आ जाता है ।। वो सभी

New hindi kahaniya, chiku bana chor, chor ki kahani, new kahaniya, bachoo ki kahaniya, hindi kahaniya

    New hindi kahaniya * चिकु बना चोर * एक बार राजू , मिन्की और चिकु तीनो गांव मे अपने घर के पास के बरगद के पेड के नीचे खेल रहे थे ।। वो अपने खेल मे मस्त थे ।। तभी उन्होंने देखा कि वहीं से कुछ लाेग भागते - भागते आ रहे है और वो सभी एक चोर का पीछा कर रहे है | तभी राजू इस चोर को पकड़ लेता है और उसकी धुलाई कर देता है लेकिन चोर पीटने के बाद सभी को चकमा देकर वहां से भाग जाता है।। चोर जंगल मे जा कर अपनी खुफिया जगह पर छिप जाता है ।। अब चोर सोचने लगता है की जब तक राजू और उसके दोस्त है तब तक तो मे रामपुर गाँव मे चोरी नहीं कर  पाऊंगा ।।  वो राजू से बदला लेना चाहता था ।उसने एक योजना बनायी और वो एक अमीर  सेठ बन कर रामपुर गाँव मे जाता है ।। सभी उसे देखकर चौंक जातेे है की इतना अमीर सेठ हमारे गाँव मे रहने आया है ।। राजू और उसके दोस्त भी ये ही सोचते है काश हम भी इसके जैसे ही अमीर होते ।। एक दिन राजू , मिन्की और चिकु तीनो खेल रहे थे ।। तो वो चोर जो एक अमीर सेठ बना हुआ था ।। वहां आ जाता है  और वो सबको खेलता देख चिकु की तारीफ करता है की वो सबसे अच्छा खेल रहा है जबकि चिकु सबसे खराब खेल रहा था ।। वो चिकु को