New hindi kahani, चुड़ैल की खीर, chudail ki kheer, kids story, hindi kahaniya, bachoo ki kahani, short story
New hindi kahani :-
* चुड़ैल की खीर *
एक बार रामपुर गाँव मे एक त्यौहार मनाया जा रहा था ।। उस त्योहार पर सभी एक दूसरे को खीर खिलाते थे ।। ये त्यौहार रामपुर गांव के लाेग बड़े चाव से मनाते थे ।। एक बार एक चुड़ैल ने भी इंसानी रूप लेकर इस त्यौहार मे हिस्सा लिया ।। उसने सभी की खीर चखी और उसे खीर खाकर बहुत अच्छा लगा ।। अगले ही दिन वो फिर से खीर खाने गांव मे पहुँची लेकिन अगले दिन तक त्यौहार खत्म हो चुका था ।। चुड़ैल को खीर नहीं मिली ।। लेकिन अब चुड़ैल को खीर खानी थी । क्युंकी चुड़ैल को खीर बहुत अच्छी लगी थी ।।
अब चुड़ैल रात मे सभी के घर जाती और जहां भी उसे खीर बनी मिलती वो उस घर के लोगो को डरा कर खीर को उठा ले जाती ।। कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहा ।। गांव के लाेग बहुत डर गए थे और उन्होंने डर के मारे खीर बनाना ही बंद कर दिया था ।। अब चुड़ैल को खीर खाने को नहीं मिल रही थी तो अब वो गांव वाले से ग़ुस्सा हो गयी और उन्हें रात के समय तंग करने लगी और जो भी रात को बाहर जाता वो उसे ही डरा कर भगा देती थी ।। गांव वाले चुड़ैल की वजह से बहुत डरे हुए थे ।।
अब उनका रात मे घर से बहार निकलना भी बंद हो चूका था ।। राजू को भी खीर बहुत पसंद थी ।। लेकिन अब उसकी माँ ने भी चुडैल के डर से खीर बनाना बंद कर दिया था ।। राजू खीर खाये बिना नहीं रह सकता था ।। वो चुड़ैल को गांव से भागने की युक्ति सोचने लगा ।। उसने चुड़ैल से छुटकारा पाने की युक्ति सोच ली ।।ओर अब बस वो सही मोके का इंतजार करने लगा ।। अब चुड़ैल खीर न मिलने की वजह से आग बबूला हो चुकी थी और वो खीर के लिए किसी भी हद तक जा सकती थी और अब वो सबको डरने की बजाए उन्हें घायल करने लगी थी ।।
राजु को लगा ये ही सही मौका है चुड़ैल से छुटकारा पाने का ।। फिर एक रात राजू घर से बहार निकला और जंगल की तरफ जाने लगा ।। तभी चुड़ैल वहां आ जाती है और राजू को डराने लगती है और उसे मार डालने की बात धमकी देती है ।। लकिन राजु ने युक्ति सोच रखी थी ।। राजू ने डरे से स्वर मे कहा की वो गांव मे खीर न बन्ने की वजह से बहुत परेशान है और जंगल की एक गुफा मे बहुत स्वादिस्ट खीर मिलती है ओर मे वहीं खीर खाने जा रहा हुँ ।। खीर का नाम सुनते ही चुड़ैल खुश हो जाती है और राजू को उसे भी अपने साथ ले जाने के लिए कहती है ।।
राजू उसे भी अपने साथ लेकर गुफा की और चल पडता है ।। गुफा के पास पहुंचने पर राजू चुड़ैल को कहता है कि तुम पहले अंदर जाओ ।। लेकिन चुड़ैल उसे पूछती है कि तुम अंदर क्यों नहीं जाते ।। तो राजू उसे कहता है कि इस गुफा मे एक दूसरी चुड़ैल रहती है जो तुमसे भी खतरनाक है और उसे भी खीर बहुत पसंद है और वो अपनी खीर नहीं देगी ।। चुड़ैल
ये बात सुन कर आग बबूला हो जाती है और राजू को कहती है कि मुझसे खतरनाक कोई चुड़ैल नहीं है ।। मै उस चुड़ैल को मार कर भगा दूंगी और सारी खीर खा जाऊँगी और उसके बाद तुझे भी खा जाऊँगी ।। वो राजू की बातो मे आ जाती है और गुफा के अंदर चली जाती है ।। तभी राजू जल्दी से कुछ पत्थरो से उस गुफा को बाहर से बंद कर देता है और चुड़ैल उसके अंदर बंद हो कर रह जाती है ।।
उसके बद राजू गांव जा कर सभी गांव वालो को सारी कहानी सुनाता है ।। गांव वाले राजू की बात सुनकर खुश हो जाते है और राजू को उसकी बहादुरी के लिए शाबाशी देतेे है ।। अब गांव मे सभी घरों मे खीर बन्ने लगती है और राजू भी अब अपनी माँ से रोज़ खीर बनवा का खाता है ।।
तो बच्चो राजू ने अपनी समझदारी से सभी गांव वालो को चुड़ैल से छुटकारा दिलाया ।।
Comments
Post a Comment