* करोना का कहर *
कोरोना का कहर सारी दुनिया मे छाया हुआ है।।वंही रामपुर गॉव भी इस बीमारी से अछुता नहीं है।। वहां के आस - पास क गॉवो मे भी इस बीमारी का कहर जारी है।। ऐसे में रामपुर गॉव के राजू को भी रामपुर गाँव की चिन्ता हो रही थी ।। उसे चिंता थी कि कही ये बीमारी हमारे गाँव मे न फ़ैल जाए।।। क्योंकि गाँव मे बीमारी का पता लगाने वाले यंत्र नहीं थे और न ही वहां के डॉक्टरों के पास करोना से लड़ने के लिए कोई दवाई थी और ना ही वहां के लोगों को सावधानियो का पता था ।। किसी को भी नहीं पता था कि कोरोना से बचने के लिए किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए ।। कोरोना बीमारी के फैलने के डर से गाँव के लोगो ने खेंतो मे भी काम करना बंद कर दिया था।। रामपुर गाँव का राजा भी इस गंभीर समस्या से बहुत चिंतित था ।। खेतो मे फसल बर्बाद हो रही थी।। फिर एक दिन राजू अपने राजा के पास उनके महल पहुंचा | तो राजा ने उसके सामने अपनी चिंता जाहिर की राजू भी इसी की चिंता मे राजा के पास गया था ।। राजू ने राजा को बताया कि उसने एक समाधान भी खोज लिया है।। राजु ने राजा को सुझाव दिया कि क्यों ना हम शहर जा कर कुछ दवाईया और सावधनियां पता करें ताकि गांव वालों को इस बीमारी से बचाया जा सके | राजा को राजू का सुझाव पसंद आया और उन्होंने अपने सैनिकों को शहर जाकर कुछ दवाइयां सावधानिया पता करने के लिए कहा।। लेकिन कोई सैनिक कोरोना के काल मे गाँव से बाहर नहीं जाना चाहता था ।। तो ऐसे मे राजा को सिर्फ राजू से उम्मीद थी ।। राजू ने शहर जाने का फैसला लिया और अगली ही सुबह वो शहर के लिए निकल पड़ा ।। शहर पहुंचने पर उसने देखा की वहां पर सभी लोग अपने मुँह पर कपडा लपेटे हुए है और हाथो को साबुन से बार बार धो रहे है ।। उसने आगे चलकर देखा की कुछ लोग आपस मे कुछ गज की दूरी बना कर बात कर रहे है ।। राजू ये सब बड़े ध्यान से देख रहा था।। वो शहर जा कर अस्पताल में एक डॉक्टर से मिला और उससे इन सभी बातों का जिकर किया जो उसने रास्ते मे देखी थी ।। तो उस डॉक्टर ने उसे बताया की ये सभी कोरोना से बचने की सावधानियां है ।। फिर उसने राजू को कुछ और सावधानियां बताइ जैसे की ।। 50 साल से ऊपर और 10 साल से निचे की आयु की इंसान को ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहना है ।। कुछ युवा लोग ही एक दूसरे से दुरी बना कर खेतो मे काम करने जा सकते है।। उसने फिर राजू को हाथों को साफ करने वाली साबुन और इस बीमारी से लड़ने मैं काम आने वाली कुछ दवाइयां दी ।।जिन्हे लेकर राजू खुशी - खुशी गाँव की तरफ चल निकला ।। उसने गाँव जा कर राजा को सब बातें बताई और उसके बाद राजा ने पुरे गाँव मे इन सब सावधानिया का पालन करने का आदेश दिया ।। इस तरह राजू ने अपने सहस और समझदारी से अपने गाँव को और अपने गांव के लोगों को सुरक्षित कर लिया ।। साथ ही राजू ने इस बीमारी की वजह से होने वाले खेती के नुकसान को भी बचा लिया
आप लोग भी राजू की तरह अपने गॉवो मे कोरोना फ़ैलने से पहले सब सावधानिये बरते और अपने आप को और परिवार को सुरक्षित रखे
Comments
Post a Comment