New hindi kahani :-
* रानी का भूत *
एक बार की बात है रामपुर गांव के राजा बहुत दुखीः थे । क्युंकी उनकी रानी की कोई सतांन नहीं थी ।। राजा अपनी रानी से बहुत प्रेम करते थे लेकिन बच्चा न दे पाने की वजह से रानी के लिए उनका प्यार कम हो रहा था ।। इसी बीच राजा ने अपने राज्ये का वारिस पाने की चाहत मे दूसरी शादी कर ली ।।
राजा के दूसरी शादी करने से राजा की पहली रानी बहुत दुखीः हुई और ग़ुस्सा होकर राजमहल से निकल कर चली गयी ।। राजा भी उसके पीछे - पीछे रानी को मनाने के लिए निकल पड़ा ।। तभी राजा ने देखा कि रानी गांव के बाहर जंगल मे एक कुँए के पास खड़ी है राजा उसके पास पहुंचने ही वाला था की रानी ने कुँवे मे छलाँग लगा दी और वहीं डुब कर मर गयी ।। राजा ये देख बहुत दुखीः हुआ और उसने उस कुए को बंद करवा दिया ।।
समय बीतता गया ।। उस कुँवे के पास कोई नहीं जाता था ।। एक दिन राजू रात मे जंगल मे कहीं भटक गया था और उसे बहुत प्यास लगी थी तो वो पानी ढूँढ़ते हुए उसी कुँवे के पास जा पहुंचा जहां रानी ने आत्महत्या की थी ।। लेकिन वो कुआ बंद था ।। तभी राजू को उस कुँवे से मुझे बचाओ जैसी आवाजे आने लगती है ।। राजू को लगता है की कुँवे मे कोई गिर गया है और वो पत्थर हटा कर कुँवे मे देखता है तभी कुँवे से रानी का भूत निकल कर आता है राजू ये देख कर डर जाता लेकिन रानी का भूत राजू को कुछ नहीं कहता और वो फिर राजू को पीने के लिए पानी देती है ।। उसके बाद रानी का वो भूत गांव मे राजा के महल की तरफ चला जाता है ।।
राजू बहुत डरा हुआ होता है ।। वो गाव चला जाता है ।। अब रानी का भूत रोज़ महल मे राजा के सैनिकों पर हमला करना शुरु कर देता है ।। वो राजा को भी रात मे डरने लग जाती है ।। राजा बहुत डर गया था ।। और वो कुवे के पास जकर देखता है कि कुँआ खुला हुआ है ।। राजा ये देख बहुत परेशान हो जाता है ।। जब राजू को ये पता चलता है तो उसे अपनी गलती का अहसास होता है ।। वो एक युक्ति सोचता है ।। और वो रात मे महल मे जाता है और रानी के भूत को पुकारता है रानी का भूत वहां आ जाता है ।। लकिन वो राजू को कुछ नहीं कहता ।।
रानी राजू को उसे बुलाने का कारण पूछती है । । तो राजू उसे उसके मरने का कारण पूछता है ।। रानी उसे अपनी कहानी सुनाती है और उसकी कहानी सुनने के बाद राजू उसे रानी को कहता है कि कुँवे मे तो पानी बहुत कम है और उसमें तो आप डुब ही नहीं सकती तो तुम्हारी मौत कैसे हुई तो रानी का भूत राजु को कुँवे के पास ले जाता है और उसे कुवे का पानी दिखाते हुए कहती है की इसमें कोई भी कुद कर मार सकता है ।। लेकिन राजू रानी की बात नहीं मनता और रानी को दुबारा कुँए मै कुद कर दिखने की बात कहता है रानी को राजू की बात सुनकर ग़ुस्सा आ जाता है और वो राजू को कुँवे मे कुद कर दिखती है
रानी जैसे ही कुँवे मे कुदती है राजू वैसे ही कुँवे पर पत्थर दुबरा लगा देता है और रानी का भूत दोबारा कुँवे मे ही बंद हो जाता है ।।
तो बच्चो इस तरह राजू ने अपनी समझदारी से रानी के भूत को दोबरा कुँवे मे बंद कर दिया और अपनी गलती को सुधार लिया अब फिर से राजमहल मे सब ख़ुशी से रहने लगे थे ।।
Comments
Post a Comment