Skip to main content

जादूगर शाकाल , हिंदी कहानियां , बच्चों की कहानियां , cartoon story, kids story


                             *जादूगर शाकाल *

एक बार रामपुर गाँव मे एक बहुत बड़ा मेला लगता है ।। उस मेले मे एक जादूगर भी आता है ।। सबसे पहले वो जादूगर राजा के पास जाता है और रामपुर गाँव मे अपना खेल दिखाने की इजाजत मांगता है ।। राजा उस जादूगर को खेल दिखने की इजाजत दे देते है।। अगले ही दिन वो मेले मे अपना तम्बू लगा कर खेल दिखाने लगता है।। राजू और उसके दोस्त भी जादूगर का खेल देखने जाते है।। उन्हें खेल बहुत अच्छा लगता है ।। वो खुश हो जाते है और जादूगर की खूब तारीफ करते है ।। आस - पास के गाँव से भी काफी लाेग जादूगर का खेल देखने आते है ।। जादूगर का खेल देख कर सभी खुश हो जाते है ।। एक दिन जादूगर खेल दिखा कर रात को आराम से सो रहा था कि अचानक वहां डाकू कालू पहुंच जाता है और जादूगर और उसके सारे सामान को उठा कर ले जाता है ।। अगले दिन सभी जादूगर का खेल देखने पहुचते है लेकिन जादूगर का तम्बू खाली देख कर सब मायूस हो जाते है ।। जादूगर का सामान तम्बू मे न देख कर  सबको लगता है की जादूगर वहां से चला गया है सब मायूस हो कर घर लौट जाते है ।।लेकिन राजू को शक़ होता है ।। वो मिन्की से कहता है कि जादूगर यहाँ अच्छे पैसे कमा रहा था वो एक दम से ऐसे नहीं जा सकता और अगर जाता भी तो  जाने से पहले महाराज की आज्ञा जरूर लेता लेकिन वो रात को ही क्यों चला गया ।। राजू ने तम्बू की छानबिन शुरु की और राजू को तम्बू के पीछे वाली जंगह पर बहुत से घोड़ो के पेरो के निशान मिले।। राजू ,मिंकी और अपने दोस्तों को साथ लेकर पेरो के निशान का पीछा करते हुए जंगल मे पहुँच जाता है ।। वहां वो देखते है की कालू ने जादूगर को बंदी बना रखे है और उसका सारा पैसा और सामान लूट लिया है ।। राजू डाकू कालू के पास जाता है और जादूगर को छोडने की बात कहता है लेकिन डाकू कालू उसको वापिस धमकी देता है और चले जने के लिए कहता है ।। लेकिन राजू मना  कर के फिर डाकू कालू को जादुगर को छोडने के लिय कहता है | लेकिन कालू जादूगर को छोड़ने की बजाय राजू पर टूट पड़ता है उसके साथ लडने लगता है राजू और उसके दोस्त कालू और उसके सभी आदमियो को पीट कर जादूगर को छुटा लेता है ।। राजू कालू और उसके साथियों को सैनिकों के हवाले कर देता है ।। रामपुर  गांव मे जादू का खेल फिर से सुरु हो जाता है और सभी खुशी-खुशी जादूगर का खेल देखते हैं |

     

Comments

Popular posts from this blog

बच्चा चोर भूत , हिंदी कहानियां , बच्चे की कहानियां

                         ।।। बच्चा चोर भूत ।।। एक बार रामपुर गाँव मे एक भूत होने की अफवा फैली ।। चारो तरफ इसी बात की चर्चा थी क वो भूत दिन हो या रात किसी भी वक़्त हमला कर देता है ।। इस बात से गॉव के सभी लाेग डरे हुए थे ।।। राजू और उसके दोस्त भी इस बात से बहुत घबराये हुये थे ।। क्युंकी भूतो से डर तो भाई सभी को लगता है ।।। गॉव मे अगर किसी को कही बाहर जाना होता तो सभी झुण्ड बना कर जाते थे और रात होने से पहले ही सब अपने - अपने घरों मे घुस जाते थे ।। राजू और उसके दोस्तों का भी बहार खेलना बंद हो गया था ओर वो इससे बहुत ज्यदा परेशान थे ।। राजु और उसके दोस्तों ने इस भूत की इस पहेली को सुलझाने का फैसला किया ।। शाम के समय राजू और उसके दोस्त रात होने से पहले गॉव के बरगद के पेड  पर चढ़ कर बैठ गए ।। रात होने के थोड़ी देर बाद राजू और उसके दोस्तों ने एक काली परछाई देखी ।। उन्होंने देखा की कोई  काले कपड़े पहने गॉव की तरफ बढ़ रहा है।। राजू और उसके दोस्त डर जाते है ।। वो काले कपड़े पहने हुआ इंसान जब आगे निकल जाता है तो राजू और उसके...

भूखा मगरमच्छ , मगरमच्छ की हिंदी कहानी, हिंदी कहानियां , बच्चों की कहानियां

Hindi kahaniya :-                                                     * भुखा मगरमच्छ * एक बार रामपुर गाँव मे सूखे जैसे हालात पैदा हो गए ।। बारिसे कम हो गयी थी ।। जमींन मे पानी का स्तर भी बहुत निचे चला गया था ।। कुएँ सुख रहे थे ।। ऐसे मे रामपुर गाँव के राजा ने  फैसला लिया की ।। गाऊ मे कुवों का पानी सिर्फ पीने के लिए  इस्तमाल किया जाएग।। राजा ने आदेश दिया की  सभी लाेग अपने जानवरो को नदी किनारे नहलाने ले जाएंगे  और कपड़े आदि भी नदी किनारे ही धोने के लिए जाये ।। सभी गॉव वाले महाराज की आज्ञा मान कर नदी किनारे ही जाने लगे ।। कुछ दिनों तक सब कुछ अच्छा चलता रहा ।। राजू और उसके दोस्त भी नदी किनारे ही खेलने जाया करते थे ।। एक दिन जब सभी जानवर पानी मे नहा रहे थे तो तभी अचानक से सभी जानवर पानी से निकल कर भागने लगे सभी जानवरो के बहार आने के बाद शामू कुम्हार की 1 घोड़ी ग़ायब थी ।। वो बहुत परेशान हो गया ।। राजू हो हैरानी हुई की अचानक से सभी जानव...

हिंदी कहानियां, भूतिया किताब की चुड़ैल, new hindi story, hindi kahaniya ,chudail ki kahani , bhoot ki kahani

                        भूतिया किताब की चुड़ैल  एक बार रामपुर गांव मे एक चुड़ैल ने अपना आतंक मचा रखा था ।। वह जंगल जाने वाले सभी गांव वालो को डराती और वापिस भगा देती थी ।। गाँव के सभी लोग जंगल से लकड़ी लाया करते थे ।। अब सब इस चुडैल से परेशांन हो गये थे ।। अब उनके पास खाना बनाने के लिए लकड़ी नहीं बची थी | चुडैल से तंग आकर गांव में पंचायत की जाती है ओर उसमे उस चुड़ैल से छुटकारा पाने के बारे मे सभी अपनी राय रखते  है ।। तभी रामू काका सभी को बताते है की पास के मंदिर मे एक सिद्ध बाबा आये है क्या पता उनके पास इसका कोई उपाय हो ।।  सभी मिलकर उन बाबा जी के पास जाते है ।। और उनके सामने अपनी समस्या रखते है ।। तब वो योगी बाबा ध्यान लगाते है और बताते है की जंगल मे एक गुफा है वह एक भूतिया किताब है उस किताब मे उस चुड़ैल की जान है अगर तुम लोग उस किताब को ढूंढ कर जला दो तो वो चुड़ैल मर जायेगी ।। गांव  के लोग डर जाते है कि जंगल मे जायेगा कोन ।।  तभी राजु जंगल मे जाने के लिए तैयार हो जाता है ।।  उसके बाद राजु जंगल के लिए न...