।।। बच्चा चोर भूत ।।।
एक बार रामपुर गाँव मे एक भूत होने की अफवा फैली ।। चारो तरफ इसी बात की चर्चा थी क वो भूत दिन हो या रात किसी भी वक़्त हमला कर देता है ।। इस बात से गॉव के सभी लाेग डरे हुए थे ।।। राजू और उसके दोस्त भी इस बात से बहुत घबराये हुये थे ।। क्युंकी भूतो से डर तो भाई सभी को लगता है ।।। गॉव मे अगर किसी को कही बाहर जाना होता तो सभी झुण्ड बना कर जाते थे और रात होने से पहले ही सब अपने - अपने घरों मे घुस जाते थे ।। राजू और उसके दोस्तों का भी बहार खेलना बंद हो गया था ओर वो इससे बहुत ज्यदा परेशान थे ।। राजु और उसके दोस्तों ने इस भूत की इस पहेली को सुलझाने का फैसला किया ।। शाम के समय राजू और उसके दोस्त रात होने से पहले गॉव के बरगद के पेड पर चढ़ कर बैठ गए ।। रात होने के थोड़ी देर बाद राजू और उसके दोस्तों ने एक काली परछाई देखी ।। उन्होंने देखा की कोई काले कपड़े पहने गॉव की तरफ बढ़ रहा है।। राजू और उसके दोस्त डर जाते है ।। वो काले कपड़े पहने हुआ इंसान जब आगे निकल जाता है तो राजू और उसके दोस्त उसका पीछा करते है।। वो काले कपडे पहना इंसान एक घर मे घुस जाता है और वह से बचाओ - बचाओ की आवाज़ आने लगती है राजू और उसके दोस्त जल्दी से वहां पहुचते है लेकिन जब तक वो काळा कपडे वाला इंसान ग़ायब हो जाता है ।। वहां एक औरत होती है वो रो रही होती है ।। वो राजू को बताती है की वो भूत उसके बच्चे को उठाकर ले गया ।। राजू ईधर - उधार उसे ढूँढ़ता है लेकिन वो भूत कही नहीं मिलता ।। राजू बहुत परेशान हो जाता है ।। क्युंकी हर रोज़ एक बच्चा ग़ायब हो रहा होता है।। राजू भूत का पर्दाफ़ाश करने की बात मन मे ठान लेता है फिर राजु ने भूत को पकडने का प्लान दोबारा बनाया और वो फिर से अपने दोस्तों के साथ बरगद के उसी पेड पर चिप गया जिस पर राजु पहले छिपा था ।। थोड़ी देर बाद रात हो गयी और तभी उन्होंने फिर से एक काले कपड़े पहने उस भूत को आते देखा ।। राजू और उसके दोस्त छुपके से उसका पीछा करने लगे ।। वो भूत एक घर मे घुस गया और वह से बच्चा लेकर जंगल की तरफ भागने लगा ।। राजु और उसके दोस्तों ने उसका पीछा किया ।। उसने दिखा की वो भूत एक गुफा मे चला गया है ।।उन्होने गुफा के पास जा कर देखा की वो कोई भूत नहीं बल्कि कोई बच्चा चोर है ।। वो भूत का लिबास उतार कर अपने असली रूप मे आ चूका था ।। बच्चा चोर जो भूत बन कर लोगो को बेवक़ूफ़ बना रहा है और उनके बच्चे चुरा रहा है राजू और उसके दोस्त उस भूत बने चोर पर हमला करते है और उसको बुरी तरह से पीट कर एक रस्सी मे बाँध देते है ।। वो सरे बच्चो को वहां से छुटा कर और उस नकली भूत को साथ ले कर गाँव जाते है और उसकी सच्चाई सबको बताते है ।। सभी अपने बच्चो को पाकर खुश हो जाते है और राजू और उसके दोस्तों की बहादूरी की पृशंसा करते है ।। राजू उस बच्चा चोर को राजा के सैनिकों के हवाले कर देता है ।। रामपुर गॉव मे फिर सभी एक साथ और खुशी - खुशी रहने लगते है |
तो इस तरह राजू ने अपने समझदारी और बहादूरी से कई बच्चो को बचाया ।। तो बच्चो आप भी राजू की तरह ही समझदार और बहदुर बने ।।
Comments
Post a Comment