* खतरनाक सांप *
एक बार राजू और उसके दोस्त गॉव मे एक बरगद के पेड के नीचे बैठ हुऐ काफी बोर हो रहे थे ।। मिन्की ने राजू से कहा कि क्यों न हम जंगल मे नदी किनारे घूमने चले ।। काफी दिन हो गये है हम सब जंगल मे भी घूमने नहीं गए ।। राजू और उसके दोस्तों को मिन्की की सुझाव अच्छा लगा और उन्होंने जंगल मे नदी किनारे घूमने जाने के लिए तैयारी शुरु कर दी।। अगली सुबह राजू ,मिंकी और उसके दोस्त जंगल क लिए निकल पडे।।। वो जंगल मे सुंदर नदी के किनारे रुके और वहीं पर अपने तम्बू लगा दिये।। इसके बाद वह जंगल की ओर निकल गए और जंगल मे खूब मस्ती करने लगे ।। अचानक उन्हें नदी के पानी मे कुछ हलचल दिखाई दी।।राजु और उसके दोस्तों ने देखा की वंहा एक हरे रंग का बहुत बड़ा सांप पानी मे तैरता हुआ उनकी तरफ आ रहा है ।।वो सभी इतना बड़ा सांप देखकर बहुत डर गए और जंगल की तरफ भाग गए ।। लकिन वो सांप भी उनके पीछे ही जंगल की तरफ दौड़ने लगा ।। तभी राजु ने देखा की सांप उनके नजदीक आ रहा तो राजू भाग कर पेड़ पर चढ़ गया ।। ताकि सांप का ध्यान उसके दोस्तों से हट कर उसकी तरफ हो जाये और वह उनका पीछा छोड़ दें हुअा भी कुछ ऐसा ही ।।।सांप राजू के पीछे ही पेड़ पर चढ़ गया | सांप को अपने पीछे देखें राजू पेड़ की एक टहनी पर गोल गोल घूमने लगा और सांप को चालाकी से उसी पेड़ की उस डाली मे उलझा कर पेड़ से नीचे कूद गया और वहां से उतर कर अपने दोस्तों को लेकर जंगल से भर आ गया ।। उसने राजा को इस खतरे क बारे मे बताया ।।रजा ने तुरंत अपने सैनिकों को आदेश फिया की वो शैम्प को गओ मे घुसने से पहले ही मार दे ।। सैनिको ने शम्प को गाओ से भर ही एक जाल बिछा कर फसा लिया और पकड़ कर कही दिर समुन्दर मे छोड़ आये ।।
इस तरह राजू ने अपनी समझदारी और बहादूरी से अपने दोस्तों की जान बचायी और गाँव वालो को भी आने वाले खतरे से बचा लिया ।।
तो बचो हमेशा समझदार और बहादुर बनो ।।
Comments
Post a Comment