हिंदी कहानियां, भूतिया किताब की चुड़ैल, new hindi story, hindi kahaniya ,chudail ki kahani , bhoot ki kahani
भूतिया किताब की चुड़ैल
एक बार रामपुर गांव मे एक चुड़ैल ने अपना आतंक मचा रखा था ।। वह जंगल जाने वाले सभी गांव वालो को डराती और वापिस भगा देती थी ।। गाँव के सभी लोग जंगल से लकड़ी लाया करते थे ।। अब सब इस चुडैल से परेशांन हो गये थे ।। अब उनके पास खाना बनाने के लिए लकड़ी नहीं बची थी | चुडैल से तंग आकर गांव में पंचायत की जाती है ओर उसमे उस चुड़ैल से छुटकारा पाने के बारे मे सभी अपनी राय रखते है ।। तभी रामू काका सभी को बताते है की पास के मंदिर मे एक सिद्ध बाबा आये है क्या पता उनके पास इसका कोई उपाय हो ।।
सभी मिलकर उन बाबा जी के पास जाते है ।। और उनके सामने अपनी समस्या रखते है ।। तब वो योगी बाबा ध्यान लगाते है और बताते है की जंगल मे एक गुफा है वह एक भूतिया किताब है उस किताब मे उस चुड़ैल की जान है अगर तुम लोग उस किताब को ढूंढ कर जला दो तो वो चुड़ैल मर जायेगी ।। गांव के लोग डर जाते है कि जंगल मे जायेगा कोन ।।
तभी राजु जंगल मे जाने के लिए तैयार हो जाता है ।। उसके बाद राजु जंगल के लिए निकल पडता है | जंगल जाते वक़्त राजु अपने साथ एक शीशा ले जाता है ।। राजू जंगल मे पहुँच जाता है और आगे की तरफ बड़ रहा होता है कि तभी अचानक वो चुड़ैल राजू के सामने आ जाती है लेकिन तभी राजू अपनी समझदारी का परिचय देते हुए चुड़ैल के सामने वो शीशा कर देता है ।। चुड़ैल को शीशे मेे अपना चहरा दिखाई देता है |
शीशे मे अपने आप को देख कर डर जाती है और सोचती है कि ये मेरी जैसी दूसरी चुड़ैल कहा से आ गयी और डर के मारे पेड के पीछे छिप जाती है।। तभी राजू मौके का फायदा उठा कर जंगल के अंदर चला जाता है और उस गुफ़ा मे जा कर वो भूतिया किताब ले आता है ।। और उसी रास्ते किताब लेकर गांव चला जाता है ।
अगले दिन वह सभी गांव वालों को वह किताब दिखाता है जिसे देखकर सभी गांव वाले बहुत खुश होते हैं और सारे गांव वाले मिलकर उस किताब को जला देते हैं किताब जलने की वजह से जंगल की वह चुड़ैल की जलकर राख हो जाती है और इस तरह राजू ने अपनी बहादुरी और समझदारी से गांव के सभी लोगों को उस चुड़ैल से छुटकारा दिलाया |
Comments
Post a Comment